मुजफ्फरपुर : अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर ने भारत में अवैध तरीके से वेबपोर्टल चला रहे फॉरवर्ड प्रेस की निदेशक मिसेज सिल्विया मारिया फर्नांडिस, मुद्रक व प्रधान संपादक इवान एंथाेनी कोस्टका व मुख्यतियार सिंह के विरूद्ध परिवाद दर्ज कराया है.
पांच मार्च को एसडीजेएम पश्चिमी इस मामले में सुनवाई करेंगे. अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी कैनेडियन नागरिक हैं. भारत में अवैध तरीके से वेवपोर्टल के जरिये फॉरवर्ड प्रेस नामक बाईलिंगुअल (अंग्रेजी-हिन्दी) पत्रिका प्रकाशित कर रही है.
उनके पत्रिका मे अनेक ऐसे लेख प्रकाशित हुए हैं. जिसमें देवी देवताओं के अपमानित करने की बात है. इससे लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचा है.