23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता पर हमला मामले में पूर्व मंत्री वीणा शाही पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित एसकेजे लॉ कॉलेज के पास बीते शनिवार को कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह पर हुए जानलेवा हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें पूर्व मंत्री वीणा शाही, एलपी शाही कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार, संजय कुमार पांडेय, राजा व रौशन कुमार मिश्रा को नामजदऔर चार अज्ञात को आरोपितकिया […]

मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित एसकेजे लॉ कॉलेज के पास बीते शनिवार को कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह पर हुए जानलेवा हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें पूर्व मंत्री वीणा शाही, एलपी शाही कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार, संजय कुमार पांडेय, राजा व रौशन कुमार मिश्रा को नामजदऔर चार अज्ञात को आरोपितकिया है.

कांग्रेस नेता ने पुलिस को बताया कि वीणा शाही और किरण शाही के बीच चहारदीवारी निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है. इसमें वीणा शाही समझती हैं कि वे किरण शाही का पक्ष ले रहे हैं. इसको लेकर वीणा शाही, एलपी शाही डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार ने षड्यंत्र के तहत संजय पांडेय के माध्यम से मुझे घर से बुला कर लठैत राजा व रौशन कुमार मिश्रा सहित अन्य अज्ञात से इस घटना को अंजाम दिलाया है.
उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को एलपी शाही डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने उन्हें कॉल कर लॉ कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन होने की जानकारी देते हुए इसमें आने का आग्रह किया था. लेकिन, उन्हें कहीं जाना था. इसलिए वे इस कार्यक्रम में नहीं जाना चाह रहे थे.
लेकिन, संजय कुमार पांडेय बाइक लेकर उनके घर पहुंच अपने साथ कॉलेज ले आये. इसी बीच लॉ कॉलेज से पहले ही संजय ने अचानक अपनी बाइक रोक दी. इसी दौरानआरोपित राजा और रौशन सहित अन्य युवक वहां पहुंच गये. उन्हें बाइक पर से खींच लाठी-डंडे से पिटाई कर दोनों ंहाथ तोड़ दिया. उन्हें जख्मी हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पीठ व बदन में कई जगह जख्म हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें