28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुब्बा सहनी पार्क में पुलिस को देख लौटे युवा जोड़े

वेलेंटाइन डे पर युवा जोड़े को जगह खोजने में करनी पड़ी मशक्कत मुजफ्फरपुर : इश्क-ए-इजहार के साथ एक दूसरे को भरोसा दिलाने का संकल्प का माकूल दिन वेलेंटाइन डे. महीनों के इंतजार के बाद आखिर यह दिन भी आया. युवा जोड़ियेां के जज्बात सार्वजनिक रूप से भले ही बाहर नहीं आये हों, लेकिन उनके चेहरे […]

वेलेंटाइन डे पर युवा जोड़े को जगह खोजने में करनी पड़ी मशक्कत

मुजफ्फरपुर : इश्क-ए-इजहार के साथ एक दूसरे को भरोसा दिलाने का संकल्प का माकूल दिन वेलेंटाइन डे. महीनों के इंतजार के बाद आखिर यह दिन भी आया. युवा जोड़ियेां के जज्बात सार्वजनिक रूप से भले ही बाहर नहीं आये हों, लेकिन उनके चेहरे व आंखों की भाषा राह चलते लोगों ने पढ़ी. वेलेंटाइन डे पर शुक्रवार की सुबह से ही युवा तैयार होकर अपने खास से मिलने का इंतजार कर रहे थे.

कई युवा जोड़ों ने जुब्बा सहनी पार्क का रुख किया, लेकिन वहां पुलिस की तैनाती देख वे रास्ते से ही लौट गये. कुछ युवाओं ने पहले से पार्क का समय निर्धारित कर रखा था,वे भी पुलिस की व्यवस्था देख अपने खास को मोबाइल से दूसरी जगह पहुंचने की सूचना दी.

शहर में अन्य पार्क या दूसरी जगह नहीं होने के कारण युवा जोड़े ने मॉल की ओर रुख किया. शहर के मिठनपुरा व जूरन छपरा के कई मॉल में युवा जोड़े खरीदारी के बहाने पहुंचे. इसके अलावा इमलीचट्टी बस स्टैंड, रेलवे प्लेटफॉम नं. 5 व 6, चर्च रोड स्थित स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक कार्यालय कैंपस, सदर अस्पताल के ओपीडी की दूसरी मंजिल, सिकंदरपुर के काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी युवा जोड़े घूमते दिखे. पिछले दाे-तीन वर्षों में वेलेंटाइन डे के दिन एक संगठन द्वारा युवा जोड़े को भगाये जाने के कारण इस बार रेस्टोरेंट में भी युवा जोड़े काफी कम संख्या में पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें