17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्सनल आइडी से बना रहा था तत्काल टिकट ग्राहक बन आरपीएफ ने तीन लोगों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर : तत्काल रेल टिकटों की बुकिंग में गोरखधंधा उजागर करने में मुजफ्फरपुर आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को ग्राहक बन आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने सदर थानाक्षेत्र के डुमरी रोड गोबरसही के प्रज्ञा टूर एंड ट्रेवल्स, स्टेशन रोड के आकाश ट्रेवल्स में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें डुमरी […]

मुजफ्फरपुर : तत्काल रेल टिकटों की बुकिंग में गोरखधंधा उजागर करने में मुजफ्फरपुर आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को ग्राहक बन आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने सदर थानाक्षेत्र के डुमरी रोड गोबरसही के प्रज्ञा टूर एंड ट्रेवल्स, स्टेशन रोड के आकाश ट्रेवल्स में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें डुमरी के राजन कुमार, मुन्ना कुमार व कुढ़नी के नीरज कुमार शामिल हैं.

वहीं स्टेशन रोड के आकाश ट्रेवल्स के संचालक सिकंदरपुर निवासी आकाश गुप्ता फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इन तीनों के पास से 39,943 रुपये का तत्काल ई-टिकट बरामद किया गया है. इसके अलावा 1800 रुपये नगद राशि की बरामदगी हुई है.
ये सभी आईआरसीटीसी के एजेंट हैं, लेकिन व्यक्तिगत आइडी पर प्रतिदिन तत्काल टिकट काट डेढ़ से दो गुना अधिक राशि लेकर बेचने का काम करते हैं. छापेमारी से पूर्व पुलिस ने ग्राहक बन जाल बिछाया. टीम का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक सब इंस्पेक्टर को ग्राहक बना गोबरसही भेजा गया था.
500 रुपये अधिक लेकर कंफर्म तत्काल टिकट उपलब्ध कराने के बाद बुधवार को आरपीएफ ने एक जवान को ग्राहक बना भेजा. जवान ने जैसे ही 400 रुपये अधिक देकर कंफर्म तत्काल टिकट हासिल किया. इसके बाद आसपास में मंडरा रही आरपीएफ व सदर पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर केके पासवान, रामक्षत्रि यादव, रामअशीष सिंह, नीरज कुमार, राजेश, रौशन कुमार, मदन झा के अलावा सोनपुर सीआईबी की टीम शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें