27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू में 15 से 25 मार्च तक होगा छात्र संघ का चुनाव

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 15 से 25 मार्च तक छात्र संघ का चुनाव होगा. शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. हालांकि चुनाव की तारीखों पर 10 फरवरी को सभी छात्र संघ के नेताओं से बातचीत की जायेगी. बैठक में तीन चुनाव अधिकारियों की भी […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 15 से 25 मार्च तक छात्र संघ का चुनाव होगा. शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. हालांकि चुनाव की तारीखों पर 10 फरवरी को सभी छात्र संघ के नेताओं से बातचीत की जायेगी. बैठक में तीन चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी. इनमें प्रो राजीव कुमार, प्रो राजीव कुमार झा और प्रो रंजना कुमारी शामिल हैं. कुलपति से अनुमति मिलने के बाद इन अधिकारियों के मनोनयन की अधिसूचना जारी की जायेगी.

बैठक में छात्र संघ चुनाव के लिए खर्च का इस्टीमेट तैयार करने का जिम्मा प्रो राजीव कुमार को दिया गया है. 10 फरवरी की बैठक में वे खर्च का ब्योरा मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपेंगे. परीक्षा नियंत्रक से उन सभी सत्रों की सूची मांगी गयी है जिनके छात्र चुनाव में वोटर बनेंगे. शनिवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को वोटर लिस्ट बनाने का पत्र सौंपा जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ अभय सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो राजीव विमल, प्रॉक्टर डॉ राकेश सिंह आदि मौजूद थे.

इवीएम नहीं, बैलेट से ही होगा चुनाव

बिहार विवि में छात्र संघ का चुनाव इवीएम से नहीं, बैलेट पेपर से ही होगा. चुनाव के लिए हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव में पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होना है. पांच पदों पर इवीएम से चुनाव कराना मुश्किल है, इसलिए बैलेट पेपर से ही चुनाव कराये जायेंगे.

दो चरणों में होगा छात्र संघ का चुनाव

बिहार विवि में छात्र संघ का चुनाव दो चरण में होगा. पहले चरण में कॉलेजों में चुनाव कराये जायेंगे. इसके बाद विवि का चुनाव होगा. कॉलेजों से जीतने वाले काउंसलर सेंट्रल कमेटी के पदों का चुनाव करेंगे. काॅलेजों का चुनाव हो जाने के बाद सेंट्रल कमेटी के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद नॉमिनेशन और चुनाव होंगे. चुनाव लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुसार होगा. चुनाव के लिए प्रशासन से सुरक्षा भी मांगी जायेगी.

अगस्त में विवि कराये चुनाव : अध्यक्ष

बिहार विवि में छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि विवि मार्च में चुनाव कराने की बात कर रहा है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने और छात्र संघ का गठन होने तक मई-जून का महीना आ जायेगा. अगस्त में संघ का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. आखिर तीन महीनों के लिए विवि छात्र संघ का चुनाव क्यों करा रहा है. अगर छात्र सनघ का चुनाव होना है, तो अगस्त में हो ताकि उसका कार्यकाल एक वर्ष रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें