मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में मंगलवार को ब्रजेश ठाकुर समेत 19 के खिलाफ फैसला सुनाया जा सकता है. 28 जनवरी को साकेत पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ के छुट्टी में चले जाने के कारण चार फरवरी की तिथि तय की गयी थी. ब्रजेश को कोर्ट ने पॉक्सो कानून के तहत लैंगिक हमला और सामूहिक बलात्कार का दोषी पाया था.
20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर समेत 19 को इस मामले में दोषी ठहराया गया था. वही कोर्ट ने विक्की के खिलाफ सबूत नहीं मिलने पर उसे बरी कर दिया. वही तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी को जेजे एक्ट का दोषी पाया था, लेकिन सजा काट लेेने पर उसे जमानत मिल गयी थी. विशेष कोर्ट ने 1546 पन्नों में19 दोषियों के गुनाह को दर्ज की है.आरोप पत्र में सीबीआइ ने 110 लोगों को गवाह बनाया था.इसमें से 96 गवाहों की विशेष कोर्ट में गवाही करायी गयी थी.