मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नारायणपुर रेलखंड के मिठनपुरा गुमटी पर सोमवार की शाम भीड़ की वजह से गुमटी बंद नहीं हो सकी. इसी बीच ट्रेन आ गयी. लोको पायलट ने भीड़ को देखते हुए ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक मारकर राेक दिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान लोगों में चीख पुकार मच गयी. ट्रेन के रोके जाने के बाद लाइन को क्लियर कराया गया.
Advertisement
मिठनपुरा गुमटी बंद नहीं हुई, अचानक आ गयी छपरा-टाटा एक्सप्रेस, हादसा टला
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नारायणपुर रेलखंड के मिठनपुरा गुमटी पर सोमवार की शाम भीड़ की वजह से गुमटी बंद नहीं हो सकी. इसी बीच ट्रेन आ गयी. लोको पायलट ने भीड़ को देखते हुए ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक मारकर राेक दिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान लोगों में चीख पुकार मच गयी. ट्रेन […]
छपरा टाटा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंकशन से शाम चार बजे के करीब खुली. सूचना मिलने पर मिठनपुरा गुमटी को गेट मैन ने बंद करने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ की वजह से गेट बंद नहीं हो सकी. गेटमैन इस बात की सूचना अधिकारियों को नहीं दे सका. इसी बीच तेज रफ्तार आ रही ट्रेन आने लगी. जब लोगों की नजर ट्रेन पर पड़ी तो वह चीखने चिल्लाने लगे.
ऑटो व चार पहिया वाहन में मौजूद यात्री गाड़ी छाेड़ कर भाग गये. इसके बाद ट्रेन के रुकने पर गेटमैन ने लाइन को क्लियर कराया. राहगीरों ने कहा कि चालक व गेटमैन की वजह से बड़ा हादसा टल गया है.
जल्दबाजी की वजह से होती है इस तरह की घटना
ट्रेन के आने पर गेटमैन गेट बंद करने जाता है. लेकिन लोगों की जल्दबाजी की वजह से समय पर गेट बंद नहीं हो पाता है. थोड़ी सी लापरवाही की वजह से उनकी जान भी जा सकती है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी राहगीर नहीं समझ पाते है. जल्द बाजी की वजह से वह अपना जान गंवाने के लिए तैयार होते है.
गरीबरथ एक्सप्रेस में पानी खत्म होने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर. अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस में सोमवार की सुबह पानी खत्म होने पर यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने पर चेन पुल कर ट्रेन को रोक कर गार्ड को इस बात की जानकारी दी गयी. फिर जाकर बोगी में पानी भरा गया.
जी पांच में यात्रा कर रहे अभीजीत ने कहा कि काेच में देर रात से ही पानी नहीं है. इसके बारे में कई बारे कोच अटेंडेंट व टीटीई को शिकायत की है. लेकिन, किसी ने पानी की व्यवस्था नहीं की. सुबह में यात्री शौचालय पानी खरीद कर गये हैं. इस वजह से परेशानी हुई. वहीं ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने के बाद पानी भरा गया.
मिथिला एक्सप्रेस के आगे की जनरल बोगी बंद, मची अफरातफरी : मिथिला एक्सप्रेस के गेट बंद होने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. इस वजह से यात्रियों ने हंगामा किया. मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों ने किसी तरह से यात्रियों को शांत किया. बताया जा रहा है कि पूर्व से ट्रेन में अधिक भीड़ थी. इस वजह से बोगी में जगह नहीं थी. इसको लेकर यात्रियों ने ट्रेन की बोगी को बंद कर दिया.
पवन एक्सप्रेस में मारपीट : दरभंगा से लाेकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस में सोमवार को भीड़ अधिक होने की वजह से यात्रियों सीट के लिए आपस में भीड़ गये. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गयी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने मारपीट को शांत कराया. बताया जा रहा है कि जनरल बोगी की कमी होने की वजह से इस तरह की परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है.
मुजफ्फरपुर. झाझा बरौनी मुजफ्फरपुर रेलखंड पर फ्रेट कॉन्वॉय कोरिडोर कार्य को लेकर 29 जनवरी को सुबह 6.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस वजह से 28 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13123 सियालदह एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा. वहीं से 29 जनवरी को यह गाड़ी संख्या 13124 बनकर सियालदह से रवाना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement