34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रिटायर्ड अधिकारी दंपती की हत्या में दो के मिले फिंगर प्रिंट के निशान, छोटी बेटी ने दी मुखाग्नि

– मंगलवार की रात सात और आठ बजे के बीच हत्या करने की आशंका-घर और स्कूटी पर भी दो लोगों के पंजे के निशान मिले– रेणु शर्मा के मंदिर से लौटने के बाद ही अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम-सीसीटीवी में मंगलवार रात 7.52.13 बजे स्कूटी लेकर भागते दिखे संदिग्ध-मंगलवार की रात आठ बजे से […]

– मंगलवार की रात सात और आठ बजे के बीच हत्या करने की आशंका
-घर और स्कूटी पर भी दो लोगों के पंजे के निशान मिले
– रेणु शर्मा के मंदिर से लौटने के बाद ही अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
-सीसीटीवी में मंगलवार रात 7.52.13 बजे स्कूटी लेकर भागते दिखे संदिग्ध
-मंगलवार की रात आठ बजे से पहले वारदात होने के कारण घर में नहीं बना खाना
-प्रभात खबर ने नौ जनवरी के अंक में डबल मर्डर कांड में मंदिर से लौटने के बाद ही हत्या कर देने की जतायी थी आशंका

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ज्ञानलोक गली में हुए रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या में दो लोग शामिल थे. मंगलवार की रात सात से आठ बजे के बीच दोनों की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को रेणु शर्मा के मंदिर से लौटने के बाद ही अंजाम दिया गया था. इसकी पुष्टि सीसीटीवी में कैद अपराधियों के स्कूटी लेकर भागने के समय से भी हुई है.

संजय सिनेमा रोड में लगे सीसीटीवी में मंगलवार की रात 7.52.13 सेकेंड पर दो संदिग्ध स्कूटी लेकर भागते दिख रहे है. वहीं, गुरुवार को पटना से पहुंची एफएसएल टीम ने छानबीन की. घटनास्थल और स्कूटी पर दो लोगों के फिंगर प्रिंट के निशान मिले है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अब तक जो साक्ष्य एकत्रित किये गये है, उससे पता चलता है कि मंगलवार की रात सात से आठ बजे के बीच ही घटना हुई है.

फूट-फूट कर राेये परिजन, छोटी बेटी ने दी मुखाग्नि
मृतक की चारों बेटियों व अन्य रिश्तेदार भी दोपहर तक ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर पहुंचे. बेटी, दामाद सहित अन्य के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया. सभी बेटियां, दामाद और नाती दोनों के शव से लिपट कर रो रहे थे. ब्रह्मपुरा थानेदार विश्वनाथ राम सहित व विशेष पुलिस टीम ने भी बेटी, दामाद से पूछताछ कर जानकारी जुटायी. दोपहर करीब ढाई बजे पति और पत्नी की शव यात्रा निकाली गयी. उनकी बेटियां, दामाद और नाती सहित अन्य परिजनों ने शव को कंधा दिया. शव को वाहन में रख कर सिकंदरपुर स्थित श्मसान घाट ले जाया गया. यहां पर छोटी बेटी दिव्या ने मां और पिता को मुखाग्नि दी.

पैतृक गांव में भी विशेष टीम ने की जांच
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम छानबीन कर रही है. गुरुवार को करजा थाना के बथना गांव स्थित अजय कुमार शर्मा के घर भी विशेष पुलिस टीम पहुंची. यहां पर कई लोगों से पूछताछ की. जमीन की देख-रेख करने वाले ग्रामीणों से भी पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ कर जानकारी ली. बताया जाता है कि पुलिस ने कांटी और शहर के इलाके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. ये जमीन की खरीद
बिक्री और सूद पर रुपया लगाने का काम करते है.

नौकरानी और उसके बेटे से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी
अजय कुमार शर्मा के घर में दो नौकरानी काम करती है. एक महिला सुबह में चूल्हा चौका व बर्तन साफ करती थी. वहीं, दूसरी शाम में काम करती थी. इसमें दोनों महिला व उसके पेंटर पुत्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों को पुलिस ने बुधवार की रात को ही हिरासत में ले लिया था. सभी से दूसरे दिन गुरुवार को भी पूछताछ चल रही है. देर शाम तक नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

हत्याकांड में गुरुवार की देर शाम तक ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के शव का दाह संस्कार कर लौटने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज हो पायेगी. वैसे चारों बेटी या अन्य परिजन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की संभावना है. परिजनों का बयान होने के बाद घटना के कारणों का कुछ खुलासा हो पायेगा.

स्कूटी सवार संदिग्ध की पहचान में जुटी पुलिस
हत्याकांड के बाद विशेष पुलिस टीम ने ब्रह्मपुरा और आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. संजय सिनेमा रोड इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध की तस्वीर कैद हो गयी. पुलिस दोनों का हुलिया से पता लगाने में जुट गयी है.मामलेपर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन में जुटी है. परिजनों का बयान के आधार आगे की कार्रवाई होगी. कईएंग्ल से हत्याकांड की गुत्थी सुलझायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें