मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्रों ने परीक्षा का केंद्र नहीं बदले जाने पर मंगलवार को दूसरे दिन भी अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बाधित कर दी. दोपहर से लेकर देर रात तक इमरजेंसी सेवा बाधित रही. इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गयी. हद तो तब हो गयी जब इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद उसका शव परिजन को तीन घंटे तक नहीं सौंपा जा सका, क्योंकि मेडिकल के छात्रों ने इमरजेंसी सेवा बाधित करने के दौरान दोनों गेट बंद कर दिया था.
Advertisement
मेडिकल में छात्रों ने ठप की इमरजेंसी सेवा, चार की मौत
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्रों ने परीक्षा का केंद्र नहीं बदले जाने पर मंगलवार को दूसरे दिन भी अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बाधित कर दी. दोपहर से लेकर देर रात तक इमरजेंसी सेवा बाधित रही. इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गयी. हद तो तब हो गयी जब इमरजेंसी वार्ड […]
एमबीबीएस के छात्र परीक्षाकॉलेज प्राचार्य डॉ विकास कुमार के साथ छात्रों ने सुबह से दोपहर तक बैठक की, लेकिन सेंटर बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया. इससे आक्रोशित विद्यार्थी इमरजेंसी के गेट पर ही धरना पर बैठ गये और गेट बंद कर दिया.
इस वजह से एक ओर एसकेएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचे कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा, वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों के परिजनों के बीच अफरा-तफरी मची रही. हालांकि अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने दावा किया कि इमरजेंसी व जेनरल वार्ड में भर्ती मरीजों पर हड़ताल से कोई असर नहीं पड़ेगा. इधर, छात्रों की एक टीम आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू)के वीसी से बात करने के लिए मंगलवार की शाम पटना निकल गयी. बुधवार को वीसी से बात होगी. रात 9:45 बजे एमबीबीएस छात्रों ने अपने आप हड़ताल समाप्त कर दिया.
छात्रों के हटते ही इमरजेंसी मे मरीजों का इलाज शुरू हुआ विधि व्यवस्था को लेकर थाने में की शिकायत. एमबीबीएस के छात्रों की हड़ताल को लेकर अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने मैनेजर प्रभात कुमार को अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया. मैनेजर हड़ताल के कारण विधि व्यवस्था भंग होने की लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचे. शिकायत पत्र में छात्रों के नाम-पता नहीं होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं की गयी. मैनेजर ने बताया कि उन्हें सभी छात्रों के नाम-पता नहीं मालूम है.
इमरजेंसी के बाहर इंतजार करते रहे मरीज. बोचहां रामदास मझौली के विश्वनाथ महतो को गंभीर हालत में पीएचसी से रेफर किया गया था. डॉक्टर ने उन्हें तत्काल एसकेएमसीएच ले जाने के लिए रेफर किया था. लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी बंद थी. इसके बाद परिजनों ने विश्वनाथ महतो को इमरजेंसी के बाहर ही सड़क पर सुला दिया, ताकि इमरजेंसी सेवा बहाल होने के बाद इलाज कराया जा सके.
आज मेडिसिन विषय की परीक्षा स्थगित. बुधवार को ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को देखते हुए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस के फाइनल इयर की परीक्षा स्थगित कर दी है. बुधवार को प्रथम पाली में मेडिसिन विषय की परीक्षा थी. दस जनवरी को पूर्व के निर्धारित रुटीन के अनुसार परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement