21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियों को शिक्षित बनाये ब्राह्मण समाज : मीरा

आदित्यपुर : ब्राह्मण समाज के लोग अपनी बच्चियों को शिक्षित बनायें. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने जयप्रकाश उद्यान में ब्राह्मण समाज गम्हरिया की ओर से आयोजित वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने समाज के लोगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. […]

आदित्यपुर : ब्राह्मण समाज के लोग अपनी बच्चियों को शिक्षित बनायें. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने जयप्रकाश उद्यान में ब्राह्मण समाज गम्हरिया की ओर से आयोजित वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने समाज के लोगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान श्रीमती मुंडा ने महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया.

साथ ही 18 मार्च से 24 मार्च तक होने वाले भागवतकथा को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष केशव मुखर्जी, महिला अध्यक्ष मौसमी मुखर्जी, मिलन चटर्जी, एलके आचार्यी, गोपीनाथ मुखर्जी, लालमोहन बनर्जी, गौरव बनर्जी, विश्वनाथ आचार्य, जगबंधु बनर्जी, गौतम चटर्जी, प्रदीप मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
सिदूप सोरेन समाज : शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अब्बल बनाने का निर्णय
गम्हरिया. सिदूप सोरेन समाज का वार्षिक मिलन समारोह संजय नदी के यशपुर पुल में आयोजित की गयी. बीरेन सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षित समाज व शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को अव्वल बनाने के लिए समाज बहुल क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. संचालन विजय सोरेन ने किया. समारोह में सरायकेला-खरसावां के अलावा पश्चिम व पूर्वी सिंहभूम से भी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें