23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट में वाहन से कुचल कर युवक की मौत

गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सियारी पुल के पास एनएच 57 पर अज्ञात वाहन से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बेनीबाद ओपी के पिरौछा गांव निवासी स्व लालबाबू सिंह यादव के पुत्र अनरजीत यादव (30) के रूप में की गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 […]

गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सियारी पुल के पास एनएच 57 पर अज्ञात वाहन से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बेनीबाद ओपी के पिरौछा गांव निवासी स्व लालबाबू सिंह यादव के पुत्र अनरजीत यादव (30) के रूप में की गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, अनरजीत साइकिल से खाद का बोरा लेकर गायघाट से आ रहा था.

सड़क किनारे साइकिल खड़ी कर दूसरे लेन पर किसी परिचित से बात करने गया. दूसरे लेन से जैसे ही वापस लौट रहा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीण एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे जाप के सरंक्षक पप्पू यादव भी काफिले के साथ जाम में फंस गये. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी.
घटनास्थल पर मौजूद सीओ व बीडीओ को पीड़ित परिवार को हर सहायता दिलाने की बात कही. सीओ पवन कुमार व बीडीओ अनिल कुमार ने ग्रामीणों को समझाया और मृतक की पत्नी को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया. हरसंभव सरकारी सहायता के आश्वासन के बाद डेढ घंटा बाद एनएच से जाम हटाया जा सका.
क्वांटो व ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत
साहेबगंज. प्रतापपट्टी के ब्लॉक गेट रोड निवासी मो हसमत के पुत्र मो परवेज (27 वर्ष) की मौत बुधवार की रात पूर्वी चंपारण के छपवा में क्वांटो व ट्रेक्टर में लगी ठोकर के कारण हो गयी. इस घटना में क्वांटो के चालक समेत एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों का ईलाज पटना में कराया जा रहा है. बताया गया कि वे अपने मित्रों के साथ नेपाल के वीरगंज से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच क्वांटो व ट्रेक्टर में टक्कर हो गयी. इसमें घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सुगौली पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम से घर पर शव आते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें