मैठी गांव में हुई वारदात, महिला का पीएचसी में हुआ इलाज
Advertisement
बाइक सवारों ने महिला से 10 हजार कैश लूटा, फायरिंग
मैठी गांव में हुई वारदात, महिला का पीएचसी में हुआ इलाज गायघाट : थाना क्षेत्र के मैठी गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने जीविका समूह की महिला को जख्मी कर 10 हजार नकदी लूट ली. पीड़िता बेरूआ स्थित ग्रामीण बैंक से पैसे की निकासी कर अपने भाई के साथ जा रही […]
गायघाट : थाना क्षेत्र के मैठी गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने जीविका समूह की महिला को जख्मी कर 10 हजार नकदी लूट ली. पीड़िता बेरूआ स्थित ग्रामीण बैंक से पैसे की निकासी कर अपने भाई के साथ जा रही थीं. भाई के विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घायल महिला को थानाध्यक्ष राजेेंद्र साह ने पीएचसी में भर्ती कराया. पीड़िता की पहचान बोचहां थाना के चकहाजी निवासी अवधेश राय की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई.
जख्मी महिला ने थानाध्यक्ष को बताया कि वह जीविका समूह की संचालिका है. वह बराबर समूह के पैसे की निकासी करती हैं. रिंकू देवी का भाई संतोष कुमार ने थानाध्यक्ष राजेंद्र साह को बताया कि बहन बैंक से पैसे की निकासी के बाद बाइक से घर की तरफ जा रहे थे.
मैठी गांव के समीप बाइक रोककर पेशाब करने लगे. बहन बाइक के पास खड़ी थीं. मैठी हाइवे की तरफ से दो उजले रंग की बाइक सवार दो अपराधियों ने बहन के हाथ से रुपये से भरे पॉलीथिन छीन लिये.
विरोध करने पर उसे लात मारकर सड़क पर गिरा दिया. जब इस घटना को देखा तो वह अपराधियों कीओर दौड़े, अपराधियों ने फायरिंग की, जिससे सहम गये. चारों अपराधी दोनों बाइकों पर हथियार लहराते हुए बेरूआ के रास्ते भाग गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement