27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 12. 61 लाख रुपये की लूट

मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर में 12 लाख 65 हजार 542 रुपये लूट लिये. चौकीदार, चार बैंककर्मी व दस ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बना बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. रुपये देने में देरी करने पर […]

मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर में 12 लाख 65 हजार 542 रुपये लूट लिये. चौकीदार, चार बैंककर्मी व दस ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बना बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. रुपये देने में देरी करने पर कैशियर देवेंद्र कुमार को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया.

वहीं, महिला बैंक मित्र बेबी कुमारी से तीन हजार नकदी व मोबाइल भी लूट लिये. जाते समय अपराधी पिस्टल दिखा सभी को बैंक के अंदर रहने को कहा. बाहर निकलने पर गोली माने की धमकी देते हुए फरार हो गये. ग्रिल बाहर से बंद कर सभी बदमाश सुधवारा गांव की तरफ भाग निकले.

लूट की सूचना पर एसएसपी जयंत कांत, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. देर शाम तक मामले में मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी की कवायद जारी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद बैंक के रीजनल मैनेजर मो. रिजाउद्दीन अहमद व सहायक सतीश चंद्र तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

– बैंक में घुसते ही सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्त, हार्ड डिस्क ले गये

अपराधियों ने बैंक में घुसते ही लात से मारकर सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद टेबल से हार्ड डिस्क को एक बदमाश ने अपने जैकेट के अंदर रख लिया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मैनेजर सुबोध चंद्र सिंह, जैतपुर ओपी क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कैशियर देवेंद्र कुमार, मैसेेंजर लखिंद्र कुमार व बैंक मित्र बेबी कुमारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी.

– चौकीदार को बंधक बना दाखिल हुए अंदर,13 मिनट में लूट लिया बैंक

दोपहर 2: 45 बजे चार बाइक पर आठ बदमाश बैंक पहुंचे थे. दो बाइक को अपराधियों ने बैंक से 20 मीटर पीछे ही एक गाछी के समीप रोक दिया था. बैंक के बाहर स्टूल पर बैठे चौकीदार रामा राय को पिस्टल दिखा अपने कब्जे में लेकर सभी अंदर घुस गये. चार अपराधियों ने मैनेजर दो ने कैशियर को घेर लिया. वहीं, दो अन्य अपराधी ग्राहकों पर नजर रखे हुए थे. ग्रिल को बाहर से बंद कर 13 मिनट तक लूटपाट करने के बाद 2: 58 बजे सभी बदमाश बैंक से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें