मुजफ्फरपुर : ईडी की टीम ने व्यवसायी राज कुमार गोयनका व उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज गाड़ियों की डिटेल उपलब्ध कराने के लिए डीटीओ को पत्र लिखा है. शनिवार को एक फाइल डीटीओ कार्यालय में निबंधित डाक से पहुंची.
ईडी के कागजात में राजकुमार गाेयनका व उनसे संबंधित करीब 25 लोगों के नाम पर दर्ज गाड़ी की जानकारी डीटीओ से मांगी है. इसके अलावा संबंधित लोगों के बारे में एलआइसी व बैंक से उनके नाम पर दर्ज पॉलिसी, बैंक खाता सहित अन्य जानकारी मांगी है. पत्र के बाद संबंधित लोगों के नाम पर दर्ज वाहनों की डिटेल खोजी जा रही है.
इनलोगों के नाम पर दर्ज गाड़ियों को सिस्टम में लॉक किया जायेगा. ताकि कोई उन गाड़ियों का ट्रांसफॉर्मर ना करा सके. चार दिन पूर्व ईडी ने राजकुमार गोयनका की चार करोड़ की संपत्ति जब्त की. उन पर नोटबंदी के दौरान करोड़ों का ट्रांजेक्श्न करने के मामले में कार्रवाई की गयी. स्टाफ कुणाल के नाम पर खाता खोलने को लेकर मिठनपुरा थाने में मामला भी दर्ज हुआ था.