मुजफ्फरपुर : हैदराबाद व रांची में हुए दुष्कर्म व हत्या ने एक बार फिर दिल्ली के सामूहिक दुष्कर्म की घटना याद दिला दी. मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन विगत छह माह में देश में 24,212 दुष्कर्म व 132 यौन हिंसा के मामले सामने आये है, यह सरकारी आंकड़े है, वास्तविक संख्या और अधिक होगी. इन्हीं सवालों को लेकर डॉ प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने के सवाल पर इंसाफ मंच की ओर से पक्की सराय चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया.
कैंडल मार्च में इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, आइसा के दीपक कुमार, इनौस के रहाुल सिंह, इंसाफ मंच के मो फहद जमा, शहजादी खानम, सुफिया, सानिया, जाहिदा रहमान, जोया जावेद, रूकसाना खातून, मो ऐजाज, जावेद कैसर, अजय कुमार, मयंक, नूर आलम आदि शामिल थे. उधर, बिहार छात्र संघ की टीम ने कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकाला. रोहुआ चौक से मुशहरी ब्लॉक तक छात्रों ने मार्च किया. इस दौरान घटना को लेकर छात्रों में गुस्सा दिखा.
सरकार के खिलाफ भी नाराजगी दिखी. अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा आखिर कब तक ऐसे ही हमारी बहनों के साथ ऐसा होता रहेगा. कुछ ऐसा कानून बनाया जाए जिसके डर से कोई घिनौनी हरकत न करे. मौके पर मुशहरी प्रखंड अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, सचिव राजा गुप्ता, महासचिव राघव, एसके पांडे, करण, आरिफ, शौकत, निशांत, राजू, शुभम, अविनाश, विकाश, राजा ठाकुर, धर्मेंद्र आदि थे.