मुजफ्फरपुर : शहर में गश्ती के दौरान पीआइआर काे शहर व ग्रामीण इलाके के कई थानेदारों व गश्ती पदाधिकारी गलत जानकारी देते हुए पकड़े गये. इसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने उन सभी की जमकर क्लास ली. वायरलेस पर ही उन्होंने मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, विवि थानेदाराें काे हड़काया. एसएसपी ने सभी थानेदाराें को शाम चार बजे वायरलेस पर अपना-अपना लाेकेशन बताने को कहा. इसके बाद विवि थानेदार रामनाथ प्रसाद ने अपना लाेकेशन विवि परीक्षा भवन के पास बताया.
Advertisement
गश्ती में गलत लोकेशन बता रहे थानेदारों को एसएसपी ने दी चेतावनी, फील्ड में निकलिए
मुजफ्फरपुर : शहर में गश्ती के दौरान पीआइआर काे शहर व ग्रामीण इलाके के कई थानेदारों व गश्ती पदाधिकारी गलत जानकारी देते हुए पकड़े गये. इसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने उन सभी की जमकर क्लास ली. वायरलेस पर ही उन्होंने मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, विवि थानेदाराें काे हड़काया. एसएसपी ने सभी थानेदाराें को शाम चार बजे […]
मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने अपना लाेकेशन बावन बिगहा, ब्रह्मपुरा थानेदार विश्वनाथ राम ने अपना लाेकेशन संजय सिनेमा राेड बताया. कुछ देर में जिले के बाकी थानेदाराें से भी लाेेकेशन लिया. इसके बाद एसएसपी ने थाने की गश्ती वाहनाें का जीपीएस लाेकेशन लेना शुरू किया.इसके बाद गश्ती गाड़ी के भी गलत लोकेशन की पोल खुलती गयी.
गश्ती वाहनों का भी गलत लोकेशन की जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी ने थानेदाराें काे हड़काया कि उनकी पुलिस गश्ती गाड़ी अब तक थाने पर ही खड़ी है. थानेदारों से कहा कि आप खुद भी निकलिये और गश्ती गाड़ियाें काे भी भ्रमण पर शीघ्र निकालिये, इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए. इसके बाद कई थानेदार हांफते हुए थाने से निकलते हुए दिखे.
जिले के सभी थानों में पुलिस की गश्ती गाड़ियाें और वायरलेस सेट में जीपीएस ट्रैकर लगाया जा चुका है. एसएसपी जीपीएस लाेकेशन से सभी गश्ती वाहनाें काे चेक कर रहे हैं. शहर में सीसीटीवी से भी पुलिस गश्ती जीप की गतिविधि का एसएसपी जायजा ले रहे हैं. हाल ही में गलत लाेकेशन देने वाले छह थानेदाराें का एक दिन का वेतन काट लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement