कहलगांव (भागलपुर) : कहलगांव के कौशिक राज एसएससी कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2017 में ऑल इंडिया टाॅपर बने हैं. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एसएससी की बेवसाइट पर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आया तो कौशिक की सफलता देख परिवार के सदस्य झूम उठे.
कहलगांव के वार्ड नंबर 06 के विक्रमशिला नगर निवासी राजन कुमार वर्मा व सुनीता वर्मा के 24 वर्षीय पुत्र कौशिक राज ने एसएससी की परीक्षा में पहली रैंक हासिल किया है. कौशिक को जेनरल कटैगरी में 700 में से 620 अंक यानी 88.06 फीसदी अंक मिले. परीक्षा में करीब 17 लाख अभ्यर्थी लगभग आठ हजार पदों के लिए शामिल हुए थे. रैंक के मुताबिक उनका चयन इन्कम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर पद के लिए हुआ है. हालांकि कौशिक ने बताया कि उसकी तमन्ना आइएएस बनने की है.
कौशिक राज ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने शहर के सेंट जोसेफ स्कूल, पकड़तल्ला से 10वीं की परीक्षा पास की थी. वह स्कूल टाॅपर थे. बिहार बोर्ड से इंटर विज्ञान की परीक्षा पास की. इसके बाद एनआइटी , दिल्ली से बीटेक (2013-2917) की. इसके बाद अगस्त 2017 में एसएससी की परीक्षा में शामिल हुए.
2018 में इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था, लेकिन कुछ कारणों से कोर्ट में मामला चला गया, जिससे रिजल्ट प्रकाशन लंबित हो गया. करीब एक साल के बाद रिजल्ट घोषित किया गया. कौशिक ने कहा कि परीक्षा का परिणाम देख मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि इस परीक्षा में मुझे पहली रैंक हासिल हुई है.
