मुजफ्फरपुर : एसएसपी जयंत कांत ने शनिवार को जिले की कमान संभाली. बेतिया से मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद सुबह साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गयी. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने अगवानी की. सर्किट हाउस में ही उन्होंने विभागीय प्रक्रिया पूरी की.
Advertisement
लोगों में विश्वास बढ़ाना प्राथमिकता
मुजफ्फरपुर : एसएसपी जयंत कांत ने शनिवार को जिले की कमान संभाली. बेतिया से मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद सुबह साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गयी. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने अगवानी की. सर्किट हाउस में ही उन्होंने विभागीय प्रक्रिया पूरी की. एसएसपी […]
एसएसपी ने कहा कि जिले में आमजनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ाना प्राथमिकता होगी. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल व यातायात को पटरी पर लाने की दिशा में मजबूती से काम करेंगे. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रणनीति बनायेंगे. एसएसपी ने सभी थाने से जनवरी 2019 से अबतक की लूट, हत्या व डकैती के बारे में जानकारी ली.
एसएसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष संजीत पासवान, उपाध्यक्ष गणेश साह व जब्बार अंसारी, मंत्री सत्येंद्र यादव, संयुक्त मंत्री बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन तिवारी, अंकेक्षक जितेंद्र कुमार सिंह और केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार ने कर स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement