चक्कर इलाके में घटना
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के चक्कर मैदान स्थित एक निजी स्कूल से कुछ दूरी पर मंदिर के पास शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वाॅय को गोली मार दी. सरैया थानाक्षेत्र के अबुचक निवासी मनीष कुमार के दाहिने बांह में एक गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह बाइक सहित सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया.
उसका हाथ भी टूट गया. गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी आईजी आवास होते हुए भाग निकले. खून से लथपथ मनीष काफी देर तक सड़क पर छटपटाता रहा. बाद में वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने उन्हें बाइक से सदर अस्पताल पहुंचाया. करीब आधा घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने अस्पताल पहुंच कर घटना की छानबीन की.
जख्मी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह गोबरसही से सामान की डिलीवरी देने के बाद चक्कर चौक इलाके में जा रहा था. इसी बीच पीछे से दो बाइक सवार युवक उसके पास आकर गाली-गलौज करने लगे. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उस पर गोली चला दी.
बांह में गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया और दोनों युवक सामान व रुपये लूट कर भाग निकले. इसके बाद वह नर्वस हो गया और उसे कुछ याद नहीं है. सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि सामान की डिलीवरी करने वाली कूरियर कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने एक गोली मारी है. अपराधियों ने कोई सामान नहीं लूटा है. पीछे से आकर गोली मारते हुए भाग निकले. किस कारण से गोली मारी गयी है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
तीन माह से कंपनी में काम कर रहा है मनीष : कूरियर कंपनी के अधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि बीबीगंज में उनका कार्यालय है. मनीष उनकी कंपनी में पिछले तीन माह से काम कर रहा है. वह कार्यालय से सुबह पौने दस बजे सामान की डिलीवरी करने के लिए निकला था. उसने सबसे पहले गोबरसही इलाके में एक व्यक्ति को सामान की डिलीवरी की थी. इसके बाद वह चक्कर मैदान इलाके के सामान की डिलीवरी करने जा रहा था.
