मुजफ्फरपुर : शॉट सर्किट से कच्ची-पक्की चौक स्थित झाड़ू फैक्टरी शुक्रवार की देर रात आग लग गयी. इसमें 15 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. संचालक अजय कुमार ने सदर थाने में लिखित शिकायत की है.
इसमें 15 लाख की क्षति की बात कही है. जानकारी के अनसुार, शुक्रवार की रात अजय की फैक्ट्री में ताला लगा था. इसी बीच शॉट सर्किट से उसमें आग लग गयी. कम समय में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गया. फैक्ट्री से आग की तेज लपटें निकलता देख, स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पहले लोगों ने स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश की. सुबह चार बजे फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली. इसके बाद तीन दमकल मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया.
