गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के पिरौछा चौक के समीप एनएच 57 पर अज्ञात वाहन ने एक किशोर को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पिरौछा गांव के रत्नेश खड़गा के पुत्र सुमित कुमार (12 वर्ष ) के रूप में हुई. हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन किया. डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बेनीबाद ओपी अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण सड़क पर डटे रहे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ अनिल कुमार ने मुआवजा व हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. सीओ पवन कुमार ने आपदा प्रबंधन से चार लाख का चेक दिया. इसके बाद आक्रोशितों ने एनएच से जाम हटाया.
सुमित सड़क पार कर रहा था. दरभंगा की तरफ से आ रही वाहन की चपेट में वह आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.