मुजफ्फरपुर : हनी ट्रैपिंग गिरोह के निशाने पर शहर के एक दर्जन बड़े डॉक्टर व बिजनेसमैन थे. जूरन छपरा के एक बड़े नेत्र सर्जन से डेढ़ करोड़ की ठगी में दिल्ली के नोएडा स्थित सदरपुर से गिरफ्तार शीखा हुन व सुनील कुमार चौहान ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. सर्विलांस टीम को उनके मोबाइल से भी कई अहम सुराग हासिल हुए हैं. पूछताछ के बाद विशेष पुलिस टीम ने दोनों को रविवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Advertisement
हनी ट्रैपिंग के निशाने पर थे शहर के बड़े डॉक्टर
मुजफ्फरपुर : हनी ट्रैपिंग गिरोह के निशाने पर शहर के एक दर्जन बड़े डॉक्टर व बिजनेसमैन थे. जूरन छपरा के एक बड़े नेत्र सर्जन से डेढ़ करोड़ की ठगी में दिल्ली के नोएडा स्थित सदरपुर से गिरफ्तार शीखा हुन व सुनील कुमार चौहान ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. सर्विलांस टीम को उनके […]
विशेष पुलिस टीम अहले सुबह दोनों फ्रॉड के आरोपित शीखा हुन व उसके साथ लिव इन में रहनेवाले सुनील कुमार चौहान को लेकर शहर पहुंची. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने अलग- अलग दोनों से पूछताछ की. एसएसपी मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की. बताया कि चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद वैज्ञानिक पद्धति से छानबीन शुरू की गई. इसी दौरान आरोपितों के बारे में पता लगा.
इसी आधार पर गिरफ्तारी के लिए ब्रह्मपुरा थानेदार विश्वनाथ राम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. इसमें डीआइयू के मधुसूदन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. दिल्ली पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपितों को वहीं से गिरफ्तार कर लाया गया. कांटी के एक शातिर समेत दो की पुलिस टीम इस केस में तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement