रामदयालु सहित अन्य छोटे स्टेशन पर रुकीं ट्रेनें
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड सराय स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह बिजली कट जाने से करीब एक घंटे तक परिचालन ठप हो गया. इस वजह से अप लाइन पर अमरनाथ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर, रक्सौल पाटलिपुत्र सवारी सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित रहीं. इससे परिचालन विभाग में अफरातफरी का मच गयी. सूचना पर बिजली विभाग ने मौके पर पहुंच कर बिजली की समस्या काे ठीक किया.
जानकारी के अनुसार, सुबह ही ओएचई में बिजली की ट्रिपिंग चल रही थी. इसके बाद अचानक 8.45 बजे बिजली कट गयी. इससे अचानक ट्रेन रुक गया. कई लोको पायलटों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. इसके बाद स्टेशन मास्टर से इस संबंध में पूछताछ की गयी, तो पता चला बिजली नहीं है. वहीं ट्रेनों के रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रामदयालु में रुकी सवारी ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि बोगी में पंखा नहीं चलने के वजह से काफी परेशानी हो रही है. सूचना के बाद बिजली विभाग ने करीब 9.45 बजे बिजली को ठीक किया. परिचालन विभाग ने बताया परिचालन एक घंटे तक बाधित रहा. कई ट्रेनें इस वजह से लेट हो गयीं.