29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1977 में जॉर्ज को जिताने के लिए सुषमा स्वराज ने कई दिनों तक मुजफ्फरपुर में किया था कैंप

मुजफ्फरपुर : भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का मुजफ्फरपुर से गहरा लगाव था. वह कई बार चुनाव प्रचार के सिलसिले में यहां आ चुकी थीं. 1977 में जेल से ही जाॅर्ज फर्नांडीस ने मुजफ्फरपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. तब सुषमा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ब्रजमोहन श्रीवास्तव के साथ […]

मुजफ्फरपुर : भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का मुजफ्फरपुर से गहरा लगाव था. वह कई बार चुनाव प्रचार के सिलसिले में यहां आ चुकी थीं.
1977 में जेल से ही जाॅर्ज फर्नांडीस ने मुजफ्फरपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. तब सुषमा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ब्रजमोहन श्रीवास्तव के साथ यहां आयी थीं. विद्यानंद सहाय के घर पर कई दिनों तक रुकी थीं. जाॅर्ज को जिताने के लिए उन्होंने एक दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित किया था. इसी दौरान वह प्रसिद्ध साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी की पुत्री प्रभा बेनीपुरी के साथ सीतामढ़ी भी गयी थीं.
सुषमा स्वराज के निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है. मुजफ्फरपुर के लोग उनके इस शहर से जुड़ाव की चर्चा कर रहे हैं. 1990 में नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में शिवेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा था. उनके चुनाव प्रचार में भी सुषमा स्वराज आयी थीं.
2004 के लोकसभा चुनाव में भी जब जाॅर्ज चुनाव मैदान में उतरे, तो केंद्रीय मंत्री के रूप में सुषमा चुनाव प्रचार करने किरण घई के साथ आयी थीं. उस समय जाॅर्ज वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री थे. वहीं, सुषमा स्वराज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थीं. बीबी कॉलेजिएट स्कूल में उनकी सभा हुई थी, जिसमें हजारों की भीड़ भाषण सुनने के लिए पहुंची थी. उस समय वर्तमान नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा भाजपा के जिलाध्यक्ष थे. सभा का संचालन भाजपा नेता मनीष कुमार ने किया था.
भाजपा नेता व एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा कि उनके निधन को सुनकर हतप्रभ हूं. 2014 में वह लोकसभा चुनाव प्रचार में आयी थीं.
गायघाट के जारंग में उनकी सभा हुई थी. मैंने ही उनका स्वागत किया था. मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार बताते है कि 2004 में वह वार्ड उपाध्यक्ष था. बीबी कॉलेजिएट की सभा में मैंने उनका भाषण सुना था. उन्होंने कहा था कि हम तुलसी के पौधे को भी मां के समान पूजते है. यह केवल भारत में ही हो सकता है. यह बात मैं आज तक नहीं भूला पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें