मीनापुर :ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर मुकसुदपुर पंचायत के धर्मपुर नारायण उर्फ तेहाई मदारीपुर गांव के ग्रामीणों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. बिजली ट्रांसफाॅर्मर के लिए ग्रामीणों ने एन एच 77 छपरा चौक पथ के बगल से हथौड़ी-नरमा मार्ग को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर12 बजे तक अवरूद्ध रखा.
लोगों ने कहा कि वार्ड 12 में बिजली संकट है. यहां एक भी ट्रांसफार्मर नहीं है, जबकि बगल के वार्ड में पहले से ट्रांसफाॅर्मर रहने के बाद भी लगा दिया गया है. बाद मे कनीय अभियंता ने फोन पर एक सप्ताह में समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. मुखिया ने भी लोगो को समझा़या. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.