मुजफ्फरपुर : हाजीपुर रेलखंड के गुमटी संख्या आठ के समीप हाजीपुर की ओर जा रही ट्रेन में यात्रियों ने एक कांवरिया को बोगी से धक्का दे दिया. इस वजह से वह बोगी से नीचे गिर गया. ट्रेन के ज्यादा रफ्तार होने से वह काफी दूर तक घसीटाते रहा.
Advertisement
ट्रेन में उमड़ी भीड़ ने कांवरिया को बोगी से दिया धक्का, गंभीर
मुजफ्फरपुर : हाजीपुर रेलखंड के गुमटी संख्या आठ के समीप हाजीपुर की ओर जा रही ट्रेन में यात्रियों ने एक कांवरिया को बोगी से धक्का दे दिया. इस वजह से वह बोगी से नीचे गिर गया. ट्रेन के ज्यादा रफ्तार होने से वह काफी दूर तक घसीटाते रहा. इसमें उसका सिर, पैर व हाथ में […]
इसमें उसका सिर, पैर व हाथ में गंभीर रूप से चाेट आयी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बेसुध होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी.
हाजीपुर रूट में जाने वाली ट्रेन में कांवरियों की भीड़ अधिक थी. सीट नहीं मिलने के कारण यात्री गेट पर लटके हुए थे. इसी बीच उसको किसी ने पीछे से धक्का दे दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरने के बाद वह झाड़ी में चला गया था. वहीं से जोर जोर से चिल्ला रहा था.
तब लोगों की नजर उसपर पड़ी. रेल पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने ही स्पॉट पर पहुंचे. जहां से उसे स्थानीय लाेगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. होश में आने के बाद ही उसका कुछ पता चल सकेगा.
ट्रेन से उतरने के क्रम में छात्रा गिरी
रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया. वह प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गिर गयी. घटना में उसका पैर व सिर में गंभीर रूप से चोटें आयी. प्लेफॉर्म पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया. छात्रा ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों को छोड़ने मुजफ्फरपुर जंक्शन आयी थीं. इसके बाद सीट पर बैठाने के बाद ट्रेन खुल गयी. ट्रेन के अचानक रफ्तार पकड़ने से वह उतरने के क्रम में गिर गयी.
युवती से छेड़खानी, आरोपित को भीड़ ने दौड़ा – दौड़ा कर पीटा : मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला के दौरान आरडीएस कॉलेज के समीप एक युवती से छेड़खानी करते एक मनचले को भीड़ ने दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने आरोपित को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लेकर थाने ले आयी. आरोपित युवक सादपुरा का रहनेवाला है.
बताया जाता है कि आरोपित आरडीएस कॉलेज व जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप मेला देखने पहुंची लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था. साथ ही भीड़ का फायदा उठाकर उनके साथ बदसलूकी भी कर रहा था. इसी दौरान वह एक लड़की का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये. आरोपित युवक को दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दिया.
25 जुलाई को ही लूट की थी योजना, हिमांशु के नहीं पहुंचने पर हुआ था फेल
डीटीडीसी कंपनी में अपराधी 25 जुलाई की रात ही लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रखी थी. लेकिन, बिट्टू ठाकुर अपने पांच साथियों के साथ मौके पर भी पहुंच गया था. लेकिन, हिमांशु हथियार के साथ नहीं पहुंचा तो प्लानिंग फेल हो गयी. फिर, 26 जुलाई को सभी अपराधी शाम पांच बजे सदातपुर में इकट्ठा हुए. शाम ढलते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement