मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शनिवार को पानी में डूबने से 14 लोगों की माैत हो गयी. मरने वालों में मुजफ्फरपुर में पांच, मोतिहारी में चार, सीतामढ़ी में तीन, बेतिया और दरभंगा में एक-एक की मौत हो गयी. इसमें आठ लड़कियां हैं.
Advertisement
मुजफ्फरपुर में डूबने से पांच की गयी जान
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शनिवार को पानी में डूबने से 14 लोगों की माैत हो गयी. मरने वालों में मुजफ्फरपुर में पांच, मोतिहारी में चार, सीतामढ़ी में तीन, बेतिया और दरभंगा में एक-एक की मौत हो गयी. इसमें आठ लड़कियां हैं. मुजफ्फरपुर के मुशहरी के नांहुचक में मवेशी के लिए घास लाने गयीं रजवाड़ा […]
मुजफ्फरपुर के मुशहरी के नांहुचक में मवेशी के लिए घास लाने गयीं रजवाड़ा भगवान पंचायत के पीरमोहम्मदपुर की चुन्नी कुमारी (10 वर्ष, पिता-हीरालाल सहनी) और पुष्पा कुमारी (12 वर्ष,पिता-चांदी सहनी) की मौत गड्ढे में डूबने से हो गयी. घटना की जानकारी होते ही विधायक बेबी कुमारी सीओ से आपदा राहत कोष से 4-4 लाख का चेक लेकर नाव से पीरमोहम्मदपुर गयी आैर परिजनों को चेक सौंपा.
वहीं, मोतीपुर के झिंगहा कठैया गांव में स्नान के दौरान मनियर नदी में सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही सुरेश राय के पुत्र टिंकू कुमार था.
बोचहां के बोरबाड़ा गांव में स्व रामपवित्र राय का पुत्र राजा राय (25) की मौत तमोलिया घाट स्थित बागमती में डूबने से हो गयी. राजा शुक्रवार की शाम भैंस को पानी पिलाने नदी के तट पर गया था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया. शनिवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया. हथौड़ी के पुनरवारा श्याम गांव में प्रभु मंडल की पुत्री नीता कुमारी (26) की मौत करंट लगने के दौरान पानी में गिरने से हो गयी.
गांव के एक व्यक्ति उसके दरवाजे से होकर मोटर चलाने के लिए तार लगाये हुए है. उसी तार में करंट आ रहा था. दरवाजे पर गिरे कपड़े को उठाने के दौरान नीता उसकी चपेट में आ गयी. करंट के झटके से बगल में पानी भरे गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गयी.
उधर, सीतामढ़ी के रीगा के रेवासी गांव में गड्ढे में डूबकर सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की मौत हो गयी. इनमें गांव के ही वार्ड नंबर-8 निवासी जितेंद्र ठाकुर की पुत्री रूचि कुमारी (8), नुकिया कुमारी (6) एवं रंजीत ठाकुर की पुत्री सुलोचना कुमारी (8) शामिल हैं.
पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाने की दक्षिणी गवंद्रा पंचायत स्थित सस्ता मठिया गांव में खेलने के दौरान डंडा नदी में डूबने से सदरे आलम की पुत्री तराना खातून (10)व नईमुद्दीन की पुत्री नगमा खातून (11) की मौत हो गयी.
फेनहारा की मनकरवा पंचायत के पिपरा करीम दाद गांव में डूबने से टुनटुन दास की पुत्री कौशल्या कुमारी की जान चली गयी. चिरैया में शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव स्थित पोखर में डूबकर हरिंदर राउत (40) की मौत हो गयी.
बेतिया के लौरिया के सिसई गांव निवासी रमेश राम का पांच वर्षीय पुत्र प्रेमचंद कुमार की डूबने से मौत हो गई. गांव में एक शव यात्रा निकली थी. प्रेमचंद उसी भीड़ में था. तीन घंटे बाद कुछ बच्चे विद्यालय के सामने गड्डे में मछरदानी से मछली मार रहे थे. उसी समय मछरदानी में प्रेमचंद का शव निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement