मुजफ्फरपुर : विभिन्न इलाकों में खुले तार की जगह एबी केबल (कवर वायर) लगाने के लिए आज (शनिवार) आठ ट्रांसफॉर्मर से बिजली सुबह 10 बजे से शाम के 5.45 बजे तक करीब आठ घंटे बंद रहेगी. इस कारण इन ट्रांसफॉर्मर से जुड़े करीब डेढ़ हजार उपभोक्ताओं की बिजली प्रभावित रहेगी.
Advertisement
केबल लगाने के लिए आज आठ घंटे तक गुल रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : विभिन्न इलाकों में खुले तार की जगह एबी केबल (कवर वायर) लगाने के लिए आज (शनिवार) आठ ट्रांसफॉर्मर से बिजली सुबह 10 बजे से शाम के 5.45 बजे तक करीब आठ घंटे बंद रहेगी. इस कारण इन ट्रांसफॉर्मर से जुड़े करीब डेढ़ हजार उपभोक्ताओं की बिजली प्रभावित रहेगी. भगवानपुर पावर सब स्टेशन से […]
भगवानपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े नंदपुरी ट्रांसफॉर्मर (कन्या विवाह भवन के पास), नंदपुरी इनर ट्रांसफॉर्मर, सदर थाना के नजदीक का ट्रांसफॉर्मर, लक्ष्मी नगर ट्रांसफॉर्मर और इधर बैरिया फीडर से जुड़े सिकंदर अली ट्रांसफॉर्मर, जगदंबा नगर माइ स्थान बैरिया बस स्टैंड के समीप का ट्रांसफॉर्मर, अयाची ग्राम मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर, आदर्श ग्राम मोहल्ले के ट्रांसफॉर्मर की बिजली बंद की जा रही है.
यह जानकारी शहरी टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में एबी केबल लगाया जायेगा. इस कारण बिजली बंद रहेगी. उपभोक्ताओं से अपील है कि लाइन बंद होने से पूर्व पानी स्टॉक कर लें. ताकि पानी संकट का सामना नहीं करना पड़े.
रामदयालु व कच्ची-पक्की में तीन घंटे गुल रही बिजली : श्रावणी मेला के मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को दिन में टाउन वन, टू व नया टोला के पीएसएस से सुबह व दोपहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
इस कारण कच्ची-पक्की, रामदयालु, दिघरा, सुस्ता, मधौल, भिखनपुरा, नयाटोला, मोतीझील, हरिसभा चौक, गन्नीपुर, तिलक मैदान, इस्लामपुर, जवाहरलाल रोड आदि में अलग-अलग समय में दो से तीन घंटे बिजली गुल रही. इन सभी जगहों पर बिजली के तार से सटे पेड़ों की छंटायी की गयी. टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि कांवरिया पथ में जिन फीडरों से बिजली आपूर्ति होती है वहां निर्बाध बिजली आपूर्ति के मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement