मुजफ्फरपुर : बारिश शुरू होते ही शहर की आबोहवा सुधर गयी है. वातावरण में सबसे सूक्ष्म धूलकण पीएम 2.5 की संख्या भी काफी घट गयी है. पिछले तीन दिनों से यहां का औसत वायु की गुणवत्ता 75 से 80 इंडेक्स पर टिकी है. इससे पहले 120 से 170 के बीच इंडेक्स लेवल था. फिलहाल प्रदूषण के लिहाज से शहर की हवा को संतोषजनक माना जा रहा है. समाहरणालय स्थित वायु गुणवत्ता डिस्पले बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह के दौरान यहां की हवा काफी साफ हुई है. बारिश व हवा के कारण सूक्ष्म दूषित कण पानी में घुल गये हैं.
Advertisement
सांस लेने लायक हुई शहर की हवा
मुजफ्फरपुर : बारिश शुरू होते ही शहर की आबोहवा सुधर गयी है. वातावरण में सबसे सूक्ष्म धूलकण पीएम 2.5 की संख्या भी काफी घट गयी है. पिछले तीन दिनों से यहां का औसत वायु की गुणवत्ता 75 से 80 इंडेक्स पर टिकी है. इससे पहले 120 से 170 के बीच इंडेक्स लेवल था. फिलहाल प्रदूषण […]
धुएं का गुबार वातावरण में संघनित नहीं हो रहा है. वायु गुणवत्ता के लिहाज से अभी का समय बेहतर है. हालांकि, पर्यावरणविदों का कहना है कि अगर एक-दो दिन तेज धूप हो जाये, तो स्थिति बिगड़ जायेगी. धूप होने के साथ वातावरण से नमी कम होगी. इससे हमारे आसपास के विषैले गैस हवा को प्रदूषित करेंगे.
ऑनलाइन डाटा स्टोर नहीं होने से परेशानी : समाहरणालय के डिस्पले बोर्ड से डाटा के ऑनलाइन नहीं होने से वातावरण में मौजूद गैसों का अनुपात नहीं पता चल रहा है. इस वर्ष 17 जून के बाद से शहर के डाटा डिस्पले बोर्ड ऑनलाइन नहीं है. एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से इसे ठीक नहीं कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement