मुजफ्फरपुर : ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण नगर निगम के इमलीचट्टी पंप से पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है. इससे इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड, स्टेशन रोड, गुजराती बस्ती, करबला, न्यायिक मजिस्ट्रेट कॉलोनी, कोर्ट परिसर सहित आसपास के इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है. इलाके के लोग सुबह से ही बिजली-पानी को लेकर त्रस्त थे. गुजराती बस्ती के लोगों ने इस पर आक्रोश भी जाहिर किया है. हालांकि, निगम व पूर्व पार्षद ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया है.
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक ट्रांसफॉर्मर जल गया. इससे बिजली के साथ-साथ पानी की आपूर्ति भी बंद हो गयी. स्थानीय लोगों ने निगम से जब इसकी शिकायत की, तो निगमकर्मी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी मिलने पर निगम के अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता से बात कर अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा. हालांकि दिन में बारिश के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा सका. बिजली विभाग ने गुरुवार की सुबह तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया गया है.