मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्रों को सस्ते दर पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में साइबर कैफे खोलेगा. इसके लिए चार जिलों में अभी सात कॉलेजों का चयन कर लिया गया है. यहां अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही संबद्ध कॉलेज के छात्र भी सब्सिडाइज्ड दर पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे.
साइबर कैफे का संचालन संबंधित कॉलेज के प्राचार्य की देखरेख में किया जायेगा. कुलपति डॉ राजेश सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद छात्र-छात्राओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया.