मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के अधीन आनेवाले सभी छोटे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ेगी. सभी स्टेशनों अब 24 कोच की ट्रेन खड़ी हो सकेगी. इसको लेकर गोरौल व तुर्की स्टेशन पर काम शुरू हो चुका है. इन सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के बाहर ट्रेन की बोगी लगी रहती थी. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
जमीन व ट्रेन की ऊंचाई में काफी गैप होने की वजह से यात्री चढ़ने के दौरान गिर जाते थे. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि रामदयालु, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घाेसवर सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर काम जल्द शुरू हो जायेगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते पूर्व मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है. इन स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण का काम भी किया जायेगा.