13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली क्षेत्राें में तैनात किये जायेंगे कमांडो : अरुण कुमार

पुलिसकर्मियों से परेशानी व समस्याएं सुनी मुजफ्फरपुर : रेल यात्री अब नक्सली क्षेत्रों में बिना कोई डर के सफर कर सकते हैं. अब नक्सली क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ कमांडो की तैनाती की जायेगी. वहीं सभी थानों को अत्याधुनिक तरह से बनाया जायेगा. इससे सभी लोग एक दूसरे से बेहतर तरह से […]

पुलिसकर्मियों से परेशानी व समस्याएं सुनी

मुजफ्फरपुर : रेल यात्री अब नक्सली क्षेत्रों में बिना कोई डर के सफर कर सकते हैं. अब नक्सली क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ कमांडो की तैनाती की जायेगी. वहीं सभी थानों को अत्याधुनिक तरह से बनाया जायेगा. इससे सभी लोग एक दूसरे से बेहतर तरह से अपडेट रहेंगे
यह बातें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने निरीक्षण के बाद प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी में टिकट की बड़ी समस्या होती हैं और टिकट दलाल सक्रिय हो जाते है. इसको मद्देनजर रखते हुए हमारी पुलिस गिरोह के सदस्यों के खोजबीन में लग गयी है.
पिछले वर्ष एक बार में 100 जगहों से अधिक जगहों पर छापेमारी की गयी थी. जिसमें बड़ी उपलब्धि हमें मिली थी. वहीं चेन पुलिंग की समस्या पर भी विचार किया जा रहा है. सबसे ज्यादा यात्री रात में चेन पुलिंग कर ट्रेन को राेकते हैं. इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. इस रोकथाम के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. इसपर लगाम लगाने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के तैनाती भी की जायेगी.
कुछ रेलखंडों पर रेल चोरी की शिकायत की आ रही है. इस पर ही हमारी टीम काम कर रही है. वहीं आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी के ड्रेस पर कैमरा को लगाया जा रहा है. इसे सीधे मंडल स्तर से जोड़ा जायेगा. वहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में कहा कि संवेदनशील जगहों पर कैमरा नहीं लगाया गया है. इससे क्राइम कंट्रोल करने में थोड़ी परेशानी होगी. डार्क जोन पर भी जल्द से जल्द कैमरा को लगा दिया जायेगा.
शनिवार व रविवार को मिलेगी ट्रेनिंग
आरपीएफ के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें तकनीक रूप से भी मजबूत बनाया जा रहा है. वहीं उन्हें तकनीकी जानकारी के लिए हर शनिवार व रविवार को ट्रेनिंग दी जायेगी.उन्हें कंप्यूटर व सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. इससे वह अपग्रेड रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें