मुजफ्फरपुर : पिछले 24 घंटे के अंदर संदिग्ध एइएस पीड़ित पांच बच्चों की मौत हो गयी, जबकि 16 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड व केजरीवाल अस्पताल में आठ-आठ बच्चों को भर्ती कराया गया है. एसएकेएमसीएच में मंगलवार की रात तीन घंटे के अंदर तीन बच्चों की मौत […]
मुजफ्फरपुर : पिछले 24 घंटे के अंदर संदिग्ध एइएस पीड़ित पांच बच्चों की मौत हो गयी, जबकि 16 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड व केजरीवाल अस्पताल में आठ-आठ बच्चों को भर्ती कराया गया है. एसएकेएमसीएच में मंगलवार की रात तीन घंटे के अंदर तीन बच्चों की मौत हो गयी.
मृतकों में अहियापुर भिखनपुर के नरेंद्र कुमार की चार माह की पुत्री स्नेहा कुमारी, पूर्वी चंपारण के मधुबन के तूफानी सहनी की तीन वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी व सीतामढ़ी बेलसंड के सरपट्टी गांव का आठ वर्षीय रौनक कुमार शामिल हैं.
स्नेहा व मुन्नी को मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय दोनों बेहोशी की हालत में थीं. रौनक का इलाज दो सप्ताह पहले से चल रहा था. एसकेएमसीएच में फिलहाल 11 बच्चों का इलाज चल रहा है. इनमें एइएस पीड़ित तीन बच्चों साक्षी कुमारी, मुन्नी कुमारी व आदित्य कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर, जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल में इलाजरत डुमरी निवासी रहमत की दो वर्षीय पुत्री रजिया खातून की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि सदातपुर के पास एक निजी अस्पताल में बुधवार की रात डीहजीवर के दो साल के आदित्य की मौत हो गयी. इस सीजन में पहली बार 24 घंटे के दौरान पांच बच्चों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. डॉक्टर लक्षणों के आधार पर इलाज कर बच्चों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीमारी के कहर से बच्चों को निजात नहीं मिल रही है. देर शाम सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड पहुंचे.