मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नरक टियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी के बारे में गलत जानकारी से रविवार को यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. यात्री प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर तीन बजे वाली सवारी गाड़ी में बैठ गये. अचानक एनाउंस किया गया कि प्लेटफॉर्म संख्या छह पर आने वाली गाड़ी नरकटियागंज जायेगी. इस पर यात्री जैसे-तैसे ट्रैक पर ही दौड़ लगाने लगे.
Advertisement
ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिलने से मची अफरा-तफरी, कई यात्री चोटिल
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नरक टियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी के बारे में गलत जानकारी से रविवार को यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. यात्री प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर तीन बजे वाली सवारी गाड़ी में बैठ गये. अचानक एनाउंस किया गया कि प्लेटफॉर्म संख्या छह पर आने वाली गाड़ी नरकटियागंज जायेगी. इस […]
बताया गया कि दोपहर करीब 12.35 बजे जाने वाली गाड़ी के यात्रियों की संख्या काफी अधिक थी. रोजाना की तरह यात्री प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर जाकर ट्रेन में बैठ गये. करीब एक बजे एनाउंस किया गया कि नरकटियागंज जाने वाली गाड़ी संख्या प्लेटफॉर्म संख्या छह पर आयेगी. सूचना मिलने पर अचानक यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी.
यात्री ट्रैक पर छलांग लगाने लगे. इससे कई यात्री चोटिल हो गये. अचानक ट्रेन के आने से यात्री लाइन पर ही खड़े हो गये. ट्रेन के आने पर यात्री दोनों ओर से चढ़ने लगे. इस दौरान यात्रियों के बीच में मारपीट भी हुई. पुलिस प्रशासन के नहीं होने से यात्रियों ने काफी आक्रोश जताया.
समस्तीपुर सवारी गाड़ी पर चढ़ने के दौरान कई यात्री चोटिल
मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जाने वाली सवारी गाड़ी के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आने से अफरातफरी का माहौल हो गया. यात्री दौड़कर प्लेटफॉर्म संख्या चार पर जाने लगे. वहीं, कुछ यात्री प्लेटफॉर्म संख्या छह व दाे-पांच पार करते हुए चलती ट्रेन में ही चढ़ने का प्रयास करने लगे. इस दौरान कई यात्री गिर कर चोटिल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement