मुजफ्फरपुर : बालगृह के बच्चे की मौत मामले में नगर पुलिस ने एसडीओ पूर्वी को रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें थाने में दर्ज यूडी केस और जांच के दौरान बालगृह के अधिकारियों द्वारा पुलिस को दिये बयान का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद एसकेएमसीएच में बच्चे के शव को सुरक्षित रखा गया है. मंगलवार को भी उसका कोई भी दावेदार नहीं आया. बुधवार तक अगर कोई दावेदार नहीं आता है, तो बालगृह के पिता उसका अंतिम संस्कार करेंगे.
इधर, बालगृह के अधीक्षक अविनाश डे ने नगर थाने में दर्ज करायी यूडी केस में बताया है कि सोमवार को बालगृह का बच्चा जिसका संस्थागत नाम रत्न कुमार उर्फ मुन्ना रखा गया था, खाना खिलाने के दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रत्न मंदबुद्धि था. वह पिछले काफी दिनों से बीमार भी चल रहा था.