29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी छुट्टी में बरौनी से नयी दिल्ली के लिए एसी स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बरौनी-नयी दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. दो अप्रैल से 28 जून तक गाड़ी संख्या 04404 नयी दिल्ली से हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 19.25 बजे खुलकर लखनऊ, गोंडा, […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बरौनी-नयी दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी.

दो अप्रैल से 28 जून तक गाड़ी संख्या 04404 नयी दिल्ली से हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 19.25 बजे खुलकर लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर 16.00 बजे पहुंचेगी.
पांच मिनट के ठहराव के बाद 16.05 बजे रवाना होकर 19.45 बजे बरौनी को पहुंचेगी. वहीं बरौनी से तीन अप्रैल से 29 जून तक हर बुधवार व शनिवार को रात के 21.35 बजे बरौनी से मुजफ्फरपुर, छपरा के रास्ते अगले दिन 22.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 04024 एक अप्रैल से 27 जून तक दिल्ली से सोमवार व गुरुवार को 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 6.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
पांच मिनट का ठहराव लेकर 9.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं 2 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार व शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04023 बरौनी से 12.00 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 14.10 बजे पहुंचते हुए पांच मिनट का ठहराव लेकर अगले दिन 12.40 बजे दिल्ली को पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गर्मी के दौरान छुट्टी मनाने लाेग बाहर जाते हैं. इसको देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें