Advertisement
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर स्टेशन पर बीच लाइन पर खड़ी हुई सवारी गाड़ी, यात्रियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर : सीवान से समस्तीपुर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को भगवानपुर स्टेशन पर बीच लाइनवाली पर खड़ी करने से यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन के बीच लाइन खड़ी होने की वजह से यात्री न तो ट्रेन में चढ़ सकते थे, न ही उतर सकते थे. एक ओर पाटलीपुत्र सवारी गाड़ी और दूसरी […]
मुजफ्फरपुर : सीवान से समस्तीपुर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को भगवानपुर स्टेशन पर बीच लाइनवाली पर खड़ी करने से यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन के बीच लाइन खड़ी होने की वजह से यात्री न तो ट्रेन में चढ़ सकते थे, न ही उतर सकते थे. एक ओर पाटलीपुत्र सवारी गाड़ी और दूसरी ओर मालगाड़ी खड़ी थी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
जानकारी के अनुसार, सुबह ट्रेन अपने समय से कुछ देर विलंब से भगवानपुर स्टेशन पहुंची. ट्रैक खाली नहीं होने की वजह से समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को बीच लाइन पर प्लेस कर दिया गया था. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को बीच वाली ट्रैक पर रोक दिया गया. दोनों ओर दूसरी ट्रेनों के खड़ी होने से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी काफी परेशानी हुई.
स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि जगह नहीं होने की वजह से ट्रेन को रोक दिया गया है.पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी की बोगी से पार हुए यात्री : ट्रेन के ट्रैक के बीच रोक देने के वजह से यात्री को दूसरी ओर जाने का रास्ता नहीं मिल सका. पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी के बोगी से होकर यात्री प्लेटफॉर्म पर आ-जा रहे थे. इसी बीच एक बार पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी की बोगी के आगे पीछे होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. रेलवे के लापरवाही के वजह से यात्रियों की जान भी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement