हथौड़ी : गरहां हथौड़ी सड़क के लालपुर गांव के पास एसबीआइ के सीएसपी के संचालक से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 90 हजार रुपये लूट लिये. बोचहां से पैसा लेकर आ रहे सीएसपी संचालक पंकज बैठा जैसे ही लालपुर गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान कार सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गाड़ी को रोक दी.
पैसे रखा हुआ बैग छीन लिया. उसके बाद गरहां की तरफ भाग निकले. घटना की लिखित शिकायत हथौड़ी थाने में की गयी है. बताया जाता है कि इसी जगह पर पहले भी आधा दर्जन से अधिक लूटपाट हो चुका है. थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.