मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना अंतर्गत बारा जगरनाथ गांव स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों से गुरुवार को करीब 10 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि वारदात के समय मौजूद उक्त कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि अपराधी संख्या में छह थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होगये.
पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.