17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : विवि में 27 फरवरी को होगा दीक्षांत समारोह

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 27 फरवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. राजभवन की ओर से इसकी मंजूरी मिल गयी है. साथ ही तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. विवि में यह आयोजन चार साल बाद हो रहा है, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति बतौर […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 27 फरवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. राजभवन की ओर से इसकी मंजूरी मिल गयी है. साथ ही तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. विवि में यह आयोजन चार साल बाद हो रहा है, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
समारोह में वर्ष 2017 व 2018 के स्नातक व पीजी के 100 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. राजभवन की मुहर लगने के साथ ही विवि की ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है. परीक्षा विभाग टॉपरों की सूची तैयार करने में जुट गया है.
पिछली बार जुलाई 2015 में दीक्षांत समारोह का आयोजन कराया गया था. इसके बाद विवि या राजभवन स्तर से कोई सुगबुगाहट नहीं हुई. पिछले साल राजभवन ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह कराने का निर्देश देते हुए दिसंबर तक का समय दिया था. हालांकि, विवि के आग्रह पर फरवरी का समय तय किया गया है.
बदले लुक में नजर आयेंगे टॉपर्स : दीक्षांत समारोह में टॉपर्स के ड्रेस कोड बदलने के बाद विवि में पहली बार आयोजन हो रहा है. इसमें मेडल लेने वाले टॉपर छात्र गाउन की बजाय कुर्ता-धोती और छात्राएं साड़ी में नजर आयेंगी. वहीं, अधिकारियों व अतिथियों के लिये भी अलग-अलग ड्रेस कोड तैयार किया गया है.
ऑडिटोरियम में नहीं हो सकेगा आयोजन: दीक्षांत समारोह का आयोजन विवि के ऑडिटोरियम में कराने का प्रस्ताव सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने दिया था, जिस पर अधिकारियों ने भी सहमति जतायी थी. पिछले दिनों वर्षों बाद ऑडिटोरियम का ताला खुलने के बाद उम्मीद भी जगी थी.
लेकिन, सभागार पूरी तरह अस्त-व्यस्त होने के कारण मरम्मत के बगैर फिलहाल आयोजन कराना संभव नहीं है. विवि की ओर से एलएस कॉलेज के मैदान में समारोह के लिये स्थान का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें