28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : संजय सिनेमा रोड में सट्टेबाजी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के संजय सिनेमा रोड में शनिवार की सुबह एक झोपड़ी में चल रहे सट्टेबाजी के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ. सूचना पर क्यूआरटी व ब्रह्मपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सट्टेबाजों के पास से 5610 रुपये, छह मोबाइल, एक एलसीडी मॉनीटर, एक […]

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के संजय सिनेमा रोड में शनिवार की सुबह एक झोपड़ी में चल रहे सट्टेबाजी के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ. सूचना पर क्यूआरटी व ब्रह्मपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सट्टेबाजों के पास से 5610 रुपये, छह मोबाइल, एक एलसीडी मॉनीटर, एक प्रिंटर, एक सीपीयू, एक कैलकुलेटर, रसीद व सट्टेबाजी में प्रयोग होने वाले कई सामग्री बरामद की गयी.

सभी आरोपितों को थाने पर लाकर पूछताछ की गयी. आरोपितों की पहचान मिठनपुरा के मो मेराज, कांटी के अमरेश कुमार, ब्रह्मपुरा के गणेश कुमार, मोतीपुर के जामुन ठाकुर व पक्की सराय के विष्णु सिंह के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को सट्टेबाजी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर चल रहे सट्टेबाजी के ठिकानों का पता भी बताया. इसके बाद क्यूआरटी ने सभी की निशानदेही पर मोतीझील, रामदयालु, पुरानी गुदरी रोड, मिठनपुरा, माड़ीपुर, नीम चौक सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. थानेदार अवनीश कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रविवार को पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से होती है हाई प्रोफाइल सट्टेबाजी

आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि यहां वे कई माह से सट्टा खेलने आते हैं. एक स्थानीय व्यक्ति सट्टेबाज संचालक को संरक्षण देता है. यहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से सट्टेबाजी का धंधा होता है.

पुलिस के नाक के नीचे होता है सट्टेबाजी का धंधा

शहर के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस के नाक के नीचे सट्टेबाजी का धंधा फल-फूल रहा है. स्थानीय लोगों की ओर से जानकारी देने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई सिफर है. हालांकि, मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दिये जाने के बाद क्यूआरटी व पुलिस अभियान चलाकर सट्टा के धंधा को ध्वस्त कर देती है. लेेकिन, इससे पूर्व कार्रवाई करने की बजाय पुलिस शांत बैठे रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें