Advertisement
मोतीपुर एसबीआई में आग से सब खाक, लॉकर और सेफ सुरक्षित
मोतीपुर : भारतीय स्टेट बैंक मोतीपुर की शाखा में गुरुवार की देर रात आग लग गयी. इससे बैंक के अंदर रखे कागजात, कंप्यूटर और फर्नीचर पूरी तरह जल गये. लोगों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब बैंक का अलार्म अचानक बजने लगा. जिस समय आग लगी, उस समय घना कोहरा था. लोगों ने […]
मोतीपुर : भारतीय स्टेट बैंक मोतीपुर की शाखा में गुरुवार की देर रात आग लग गयी. इससे बैंक के अंदर रखे कागजात, कंप्यूटर और फर्नीचर पूरी तरह जल गये. लोगों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब बैंक का अलार्म अचानक बजने लगा. जिस समय आग लगी, उस समय घना कोहरा था.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की छह गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे. आग से बैंक में रखे कैश और लॉकरों को छोड़कर सब कुछ जल गया. बैंक अगनु सुपर मार्केट के पहले तल्ले पर स्थित है.
आग लगने के कारणों पर पुलिस प्रशासन और बैंक प्रबंधन की अलग-अलग राय है. बैंक प्रबंधक ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. वहीं जांच को पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने चोरी के दौरान बिजली उपकरणों के शार्ट सर्किट होने से आग का लगने की आशंका जतायी है.
पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक के चैंबर के पीछे बनी खिड़की के ग्रिल को काटा गया. ग्रिल के कटे टुकड़े बैंक के बगल में स्थित रेडक्रॉस की छत पर थे. ग्रिल काटकर चोर अंदर घुसे. सेफ काटने के लिए इस्तेमाल किये गये उपकरण में शार्ट सर्किट से आग लगी और एसी वायरिंग के माध्यम से पूरे बैंक में फैल गयी. पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए स्वान दस्ता और एफएसएल का भी सहारा लिया है.
एफएसएल की टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाये हैं. घटना में बैंक के नुकसान के अलावे मकान मालिक को 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जांच के दौरान मौके से पुलिस ने खिड़की के कटे ग्रिल और कुछ टूल्स को जब्त किया है.
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अब भी सुरक्षित
शाखा प्रबंधक विपिन उपाध्याय ने बताया कि बैंक के कुछ महत्वपूर्ण कागजात जो लॉकरों में बंद थे. उसको आग से नुकसान नहीं पहुंचा है. सेफ में पैसे सुरक्षित हैं. परन्तु सभी कंप्यूटर, फर्नीचर व अन्य कागजात और उपकरण पूरी तरह नष्ट हो गये हैं. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
घटना के बाद शुक्रवार को बैंक का काम पूरी तरह से बाधित रहा. सेवा बहाल होने में अभी और वक्त लग सकता है. आरएम कुंदन ज्योति, सीएम एडमिन ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है.
पुलिस का दावा : सेफ काटते समय शॉर्ट सर्किट
चोरी के लिए इस्तेमाल की गयी बिजली उपकरणों के शॉर्ट सर्किट से आग लगी. हालांकि, पुलिस अन्य तथ्यों पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है.
कुष्णमुरारी प्रसाद, डीएसपी, पश्चिमी
बैंक प्रबंधन ने कहा :शार्ट सर्किट से लगी आग
बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.
विपिन उपाध्याय, शाखा प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement