Advertisement
दिन में धूप खिली, तो नये साल पर खुशनुमा रहा मौसम
मुजफ्फरपुर : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव होने के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. नये साल के पहले दिन दिन में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा रहा़ पार्कों में बड़ी भीड़ जुटी. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना दिख रही है. अगले पांच […]
मुजफ्फरपुर : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव होने के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. नये साल के पहले दिन दिन में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा रहा़ पार्कों में बड़ी भीड़ जुटी. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना दिख रही है. अगले पांच दिनों तक तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री है. वहीं, न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि दो- तीन जनवरी को पछिया हवा तथा उसके बाद पूरबा हवा चलने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. हालांकि, दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आयेगी, जबकि रात के तापमान में वृद्धि होगी.
पूरबा हवा चलने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी. इस दौरान आसमान साफ व मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री तक रहने की संभावना है.
सुबह में कुहासा छाये रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement