Advertisement
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड में पुलिस कर रही चार्जशीट की तैयारी
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में जेल में बंद व फरार आरोपितों के खिलाफ नगर पुलिस चार्जशीट की तैयारी शुरू कर दी है. केस के आइओ दारोगा धीरज कुमार ने इससे संबंधित फाइलें व साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है. वर्तमान में इस हत्याकांड में शूटर गोविंद, फाइनेंसर सुशील छापरिया. साजिशकर्ता श्यामनंदन […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में जेल में बंद व फरार आरोपितों के खिलाफ नगर पुलिस चार्जशीट की तैयारी शुरू कर दी है. केस के आइओ दारोगा धीरज कुमार ने इससे संबंधित फाइलें व साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है.
वर्तमान में इस हत्याकांड में शूटर गोविंद, फाइनेंसर सुशील छापरिया. साजिशकर्ता श्यामनंदन मिश्रा व बेगूसराय के प्रॉपर्टी डीलर ओंकार व ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह जेल में बंद है. वहीं, दूसरा शूटर सुजीत व राजू तुरहा फरार चल रहा है.
नगर थाने की पुलिस दोनों के घर की कुर्की करने की कवायद तेज कर दी है. पुलिस की माने तो हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्यों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. आरोपितों पर जल्द चार्जशीट की जायेगी.
पिंटू सिंह को रिमांड पर लेने के बाद किस आका के कहने पर उसने गोविंद को हत्या के लिए एके 47 देने को राजी हुआ. उस बिंदु पर पूछताछ किये जाने की संभावना है.
15 साल पहले शहर आया था ओंकार
मुजफ्फरपुर. शूटर गोविंद के साथी ओंकार ने जेल जाने से पूर्व पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह 15 साल पहले बेगूसराय से मुजफ्फरपुर डेयरी का कारोबार करने आया था. इसके बाद प्रॉपर्टी डीलिंग करने लगा. दीवान रोड की जमीन खाली कराने के लिए शहर के एक शातिर अपराधी से उसका टसल भी हुआ था.
उसके बाद शंभु के खास कहे जोनेवाले गोविंद से दोस्ती हुई. उसके साथ मिलकर कई विवादित जमीन पर कब्जा किया. कल्याणी मछली मंडी की जमीन खाली कराने के दौरान पूर्व मेयर से विवाद हुआ. जिसके बाद हत्या की साजिश रची गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement