Advertisement
मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन, एसडीओ को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरपुर : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार को शहर में हजारों की संख्या में जुलूस निकाला. जुलूस बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में निकाला गया. जुलूस के बाद सेविकाएं एसडीओ पूर्वी कार्यालय में गयीं जहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. सुबह 10 बजे सेविकाएं शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल […]
मुजफ्फरपुर : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार को शहर में हजारों की संख्या में जुलूस निकाला. जुलूस बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में निकाला गया. जुलूस के बाद सेविकाएं एसडीओ पूर्वी कार्यालय में गयीं जहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
सुबह 10 बजे सेविकाएं शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर इकट्ठा हुईं. एक घंटे बाद जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतर गयीं. जुलूस में शामिल सेविकाएं सरकार विरोधी नारा लगाते हुए चल रही थीं. जुलूस शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से निकल कर सरैयागंज टावर तक गया.
इसके बाद सेविकाएं एसडीओ पूर्वी के कार्यालय पहुंचीं. वहां उन्होंने सीएम के विरोध में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गयीं. दोपहर से शाम चार बजे तक सेविकाएं धरने पर बैठी रहीं. शाम चार बजे उन्होंने 15 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन एसडीओ कुंदन कुमार को सौंपा. एसडीओ पूर्वी ने उनकी मांगों का सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त हो गया.
इस मौके पर ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कांति देवी, संजू कुमारी, कुमारी ममता, निर्मला नीलू, शर्मिला कुमारी, चंद्रलेखा कुमारी, सुजाता मिश्रा, मंजुला, माधुरी, चंदन, शाबिला खातून, अंटू कुमारी, दीप फेलिक्स, रूपम कुमारी, तारा देवी, चांदनी कुमारी, संगीता कुमारी आदि शामिल थीं.
आंगनबाड़ी सेविकाओं का मुख्य मांग सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना और सेविका का मानदेय 18 हजार और सहायिका का मानदेय 12 हजार रुपये करना है. इसके अलावा वह रिटायर होने पर पेंशन की मांग भी कर रही हैं. पिछले एक दिसंबर से सेविकाओं की हड़ताल चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement