Advertisement
औराई : ऑटो व ट्रक में टक्कर, एक की मौत
औराई : थानाक्षेत्र के एनएच 77 स्थित बेदौल बभनोचा टोला के समीप शुक्रवार की रात आॅटो व ट्रक के आमने सामने की टक्कर में आॅटो चालक हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर पंचायत के शाही जीवर गांव निवासी छोटे लाल महतो 35 पिता विलास महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात […]
औराई : थानाक्षेत्र के एनएच 77 स्थित बेदौल बभनोचा टोला के समीप शुक्रवार की रात आॅटो व ट्रक के आमने सामने की टक्कर में आॅटो चालक हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर पंचायत के शाही जीवर गांव निवासी छोटे लाल महतो 35 पिता विलास महतो की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना शुक्रवार की रात करीब दस बजे की है. रात्रि गश्ती से लौट रहे रात करीब 12 बजे औराई थाने के दारोगा रामाशंकर सिंह ने घटना के बाद मौके पर कुछ लोगों को बुलाकर गाड़ी में फंसे शव को बाहर निकल कर एसकेएमसीएच भिजवाया. जबकि मृतक के पाॅकेट से मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गयी.
दारोगा ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है. ट्रक सीतामढ़ी की दिशा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. जबकि आॅटो सैदपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी.
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर पहुंचे परिजनों ने मुआवजे के लिए एनएच 77 स्थित पितौंझिया चौक को दिन के करीब दो बजे जाम कर दिया. थानाधक्ष रवींद्र कुमार यादव, बीडीओ सत्येन्द्र कुमार, सीओ शंकरलाल विश्वास ने लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों और प्रशासन के प्रयास से शाम करीब पांच बजे जाम समाप्त हुआ. सीओ ने पारिवारिक लाभ मद से बीस हजार व पंचायत के मुखिया सुरेश गुप्ता ने कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार की राशि परिजनों को दिया.
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जाम छुड़ाने में वार्ड सदस्य जावेद अखतर, गजपा नेता दीनबंधु क्रांतिकारी, सद्दाम हुसैन, पंकज कुमार, सुजित कुमार, राहुल कुमार ने सहयोग किया. मृतक के परिवार को आपदा मद से चार लाख रुपए की राशि देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement