Advertisement
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे डॉक्टर सदर अस्पताल में नहीं हुआ इलाज
मुजफ्फरपुर : आरा में डॉक्टर से दुर्व्यवहार के विरोध में सदर अस्पताल के डॉक्टर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. डॉक्टर ड्यूटी पर तो आये, लेकिन मरीजों को नहीं देखा. सभी डॉक्टर उपाधीक्षक के चेंबर में बैठ कर ड्यूटी पूरी करते रहे. सुबह से शाम तक अस्पताल में आये करीब 400 लोग […]
मुजफ्फरपुर : आरा में डॉक्टर से दुर्व्यवहार के विरोध में सदर अस्पताल के डॉक्टर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. डॉक्टर ड्यूटी पर तो आये, लेकिन मरीजों को नहीं देखा. सभी डॉक्टर उपाधीक्षक के चेंबर में बैठ कर ड्यूटी पूरी करते रहे. सुबह से शाम तक अस्पताल में आये करीब 400 लोग बगैर इलाज वापस लौट गये.
स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के अनुसार ओपीडी खोल दिया था, लेकिन डॉक्टर चेंबर में नहीं बैठे. ओपीडी खुला देख दिनभर कर्मियों व मरीजों के बीच विवाद होता रहा. सुबह में बीमार बच्चे को इलाज के लिए आये आमगोला के संजीव कुमार ने ओपीडी में डॉक्टर को नहीं देख शिकायत करने उपाधीक्षक चेंबर पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर से बच्चे के इलाज के लिए कहा, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि वे हड़ताल पर हैं. इमरजेंसी खुला हुआ है.
बच्चे को वहीं दिखा लें, लेकिन संजीव यह बात मानने के लिए तैयार नहीं थे. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों से बकझक भी हुई. बाद में समझाने पर वे इमरजेंसी में बच्चे को दिखाने पहुंचे. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सुबह से दोपहर तक यहां मरीजों का आना जारी रहा. कुछ देर इंतजार के बाद सामान्य मरीज लौट गये.
बिहार हेल्थ एसोसिएशन के जिला इकाई सचिव डॉ सीके दास ने कहा कि राज्य इकाई के आह्वान पर हड़ताल की गयी है. फिलहाल बैठक चल रही है. वहां से निर्देश के बाद ही ओपीडी की शुरुआत होगी.
दो घंटे से कर रही डॉक्टर का इंतजार : अखाड़ाघाट की पूजा देवी दो घंटे से सदर अस्पताल में बैठ कर डॉक्टर का इंतजार कर रही थी. उसने बताया कि उसके सिर में दर्द रहता है. वह यहां इलाज के लिए आयी है, लेकिन कर्मचारी कह रहे हैं कि डॉक्टरहड़ताल पर हैं. अस्पताल में डॉक्टर तो हैं, लेकिन वे मरीजों को नहीं देख रहे हैं. हड़ताल करने के लिए किसने मना किया है, लेकिन मरीजों को जो परेशानी हो रही है, उसे तो देखना चाहिए.
जांडिस से पीड़ित सूरज वापस लौटा
जांडिस से पीड़ित सूरज अस्पताल में इलाज के लिए आया था, लेकिन डॉक्टरों की हडंताल के कारण उसे वापस लौटना पड़ा. सूरज ने कहा कि दो दिन डॉक्टर ने जांच के लिए लिखा था. जांच रिपोर्ट में जांडिस आया है. यहां रिपोर्ट दिखाने आये थे. सुबह से बैठे हुए हैं. बताया गया कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. यहां डॉक्टर सब बैठे हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट भी नहीं देख रहे हैं.
हड़ताल जारी, 26 से लौटेंगे काम पर
मुजफ्फरपुर . डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में दो दिन से चल रहे डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेेगी. वे 24 तक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सदर अस्पताल व पीएचसी का ओपीडी नहीं खुलेगा, सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी. 25 को रविवार होने के कारण अस्पताल का ओपीडी बंद रहेगा. सभी डॉक्टर 26 नवंबर से काम पर लौटेंगे.
इस दिन से ओपीडी में मरीजों को देखा जायेगा. यह जानकारी बिहार हेल्थ एसोसिएशन के जिला इकाई के सचिव डॉ सीके दास ने गुरुवार की देर रात दी. उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित भासा व आइएम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर लौटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement