21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये 238 ग्रामीण आवास सहायक बर्खास्त

मुजफ्फरपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से सामूहिक हड़ताल पर चल रहे जिले के 238 ग्रामीण आवास सहायकों को डीएम मो सोहैल ने बर्खास्त कर दिया है. 24 घंटे के अंदर इनको प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गयी है. […]

मुजफ्फरपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से सामूहिक हड़ताल पर चल रहे जिले के 238 ग्रामीण आवास सहायकों को डीएम मो सोहैल ने बर्खास्त कर दिया है. 24 घंटे के अंदर इनको प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि ग्रामीण आवास सहायकों को इंदिरा आवास व पीएम आवास योजना की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर चले जाने से सरकारी कार्य बाधित हुआ है. काम पर वापस लौटने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया, लेकिन हड़ताल से वापस नहीं हुए.
इसके मद्देनजर अनुबंध के समय किये गये एकरारनामे के कंडिका-10 में अंकित प्रावधान के अनुसार यह कार्रवाई की गयी. कंडिका में सात से अधिक दिन बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहने पर नियोजन रद्द करने का प्रावधान है. जिन ग्रामीण आवास को सेवा से मुक्त किया है, उनमें इसमें कुढ़नी के 22, औराई के 15, मुशहरी के 19, साहेबगंज के 15, सरैया के 22, मड़वन के 7, बोचहां के 14, बंदरा के 7, गायघाट के 13, मीनापुर के 23, कटरा के 16, मोतीपुर के 19, पारू के 18, मुरौल के 6 एवं कांटी के 13 ग्रामीण आवास सहायक हटाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें