Advertisement
लूट के पैसे के बंटवारे के दौरान शातिर हिमांशु को साथियों ने ही मारी थी गोली
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी हिमांशु को लूट के पैसे के बंटवारे के दौरान साथियों ने ही हिमांशु को गोली मारी थी. सदर थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हिमांशु के रेकी पर उसके साथियों ने कहीं पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. रविवार की […]
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी हिमांशु को लूट के पैसे के बंटवारे के दौरान साथियों ने ही हिमांशु को गोली मारी थी. सदर थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हिमांशु के रेकी पर उसके साथियों ने कहीं पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. रविवार की शाम खबड़ा आदर्श नगर मुहल्ले में उसके साथियों से पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया.
हिमांशु को उसके साथी कम पैसा हिस्सा दे रहे थे. लेकिन, उसका कहना था कि उसने ही टारगेट बताया साथ ही उसकी रेकी भी की. उसको बरामद हिस्सा चाहिए . इसको लेकर उसके साथियों ने मजाक में पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी दिया. इसी दौरान गोली चल गयी. हिमांशु के साथियों को चिह्नित किया जा रहा है. फिलहाल जख्मी या उसके परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है. बयान दर्ज होने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.
बता दें कि खबड़ा में रविवार की शाम हिमांशु को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उसको इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए देर रात पटना रेफर कर दिया गया. उसका वहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस की जांच के दौरान सामने आयी यह बात
पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, स्थिति नाजुक
परिजनों के बयान का पुलिस कर रही इंतजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement